Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के झंडा तले किसान एकजुट हैं। ग्रेटर आगरा परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसान इसी का विरोध कर रहे हैं। रविवार को गांव मदरा में किसान पंचायत हुई। पंचायत में गांव मदरा, बुढ़ाना और रायपुर के किसान मौजूद रहे। अध्यक्षता श्री हरिचरन सिंह यादव ने की। संचालन किसान नेता सोमवीर यादव ने किया।
किसानों का कहना है कि आगरा विकास प्राधिकरण बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदना चाहता है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपनी जान दे देगा लेकिन जमीन नहीं देगा। किसानों की मांग है कि सरकार किसान को बढ़ी हुई वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दे। सर्किल रेट बढ़ाया जाए। सन 2010 के बाद में बने मकान, पेड़, कुँए का उचित मूल्यांकन कर सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे।

किसानों ने फैसला किया है किसान अगर जमीन देंगे तो सर्किल रेट के चार गुनी दर पर अन्यथा जमीन नहीं देंगे। अगर आगरा विकास प्राधिकरण ने लैंड पूलिंग के तहत किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश की तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। किसानों ने एक कमेटी गठित है, जो 20 अक्टूबर 2022 को कमिश्नर से मिलेगी।
पंचायत में भाकियू के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, जिला संरक्षक विष्णु कटारा, के एस राना, सत्यभान तोमर, यशपाल सिंह, कल्लू यादव, लाखन सिंह त्यागी, अंशुमान ठाकुर, मुकेश पाठक, नत्थूसिंह सिकरवार, धनपाल सिंह, रिषि यादव, दिलीप यादव, शिवपाल सिंह, रामविनोद, अजय यादव, कालीचरण आर्य, ओमप्रकाश, राजेश यादव, भीकम सिंह, राजू यादव, सुरेश, चंदनसिंह, बहादुरसिंह, सुरेंद्र यादव आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
- 31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 1950 पर SMS भेजकर मिनटों में जांचें अपना नाम - December 30, 2025
- कार्यकर्ता भाई बड़ा दिल दिखाएं… प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत मंच से गूंजा आग्रह, कार्यक्रम में मंडल महामंत्री के 50 हजार रुपये गायब - December 30, 2025
- श्री गिरिराज जी सेवा मंडल का छप्पन भोग महोत्सव नीले गगन तले सजी वैकुंठ-सी झांकी, स्वर्ण हंस रथ पर विराजे गिरिराज महाराज - December 29, 2025