Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के झंडा तले किसान एकजुट हैं। ग्रेटर आगरा परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसान इसी का विरोध कर रहे हैं। रविवार को गांव मदरा में किसान पंचायत हुई। पंचायत में गांव मदरा, बुढ़ाना और रायपुर के किसान मौजूद रहे। अध्यक्षता श्री हरिचरन सिंह यादव ने की। संचालन किसान नेता सोमवीर यादव ने किया।
किसानों का कहना है कि आगरा विकास प्राधिकरण बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदना चाहता है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपनी जान दे देगा लेकिन जमीन नहीं देगा। किसानों की मांग है कि सरकार किसान को बढ़ी हुई वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दे। सर्किल रेट बढ़ाया जाए। सन 2010 के बाद में बने मकान, पेड़, कुँए का उचित मूल्यांकन कर सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे।

किसानों ने फैसला किया है किसान अगर जमीन देंगे तो सर्किल रेट के चार गुनी दर पर अन्यथा जमीन नहीं देंगे। अगर आगरा विकास प्राधिकरण ने लैंड पूलिंग के तहत किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश की तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। किसानों ने एक कमेटी गठित है, जो 20 अक्टूबर 2022 को कमिश्नर से मिलेगी।
पंचायत में भाकियू के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, जिला संरक्षक विष्णु कटारा, के एस राना, सत्यभान तोमर, यशपाल सिंह, कल्लू यादव, लाखन सिंह त्यागी, अंशुमान ठाकुर, मुकेश पाठक, नत्थूसिंह सिकरवार, धनपाल सिंह, रिषि यादव, दिलीप यादव, शिवपाल सिंह, रामविनोद, अजय यादव, कालीचरण आर्य, ओमप्रकाश, राजेश यादव, भीकम सिंह, राजू यादव, सुरेश, चंदनसिंह, बहादुरसिंह, सुरेंद्र यादव आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
- एटा के गांव में 5 घंटे चला हाई-वोल्टेज रेस्क्यू: तालाब से निकला 4 फुट का मगरमच्छ, चंबल नदी में मिला नया घर - January 21, 2026
- ‘डांसिंग भालू’ के क्रूर चंगुल से छूटी ‘लिज़ी’, झारखंड से रेस्क्यू कर आगरा भालू संरक्षण केंद्र लाई गई मादा स्लॉथ भालू - January 21, 2026
- शादी के 8 महीने बाद खौफनाक कदम: पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ, बिस्तर पर लहूलुहान मिला युवक - January 21, 2026