Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के झंडा तले किसान एकजुट हैं। ग्रेटर आगरा परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसान इसी का विरोध कर रहे हैं। रविवार को गांव मदरा में किसान पंचायत हुई। पंचायत में गांव मदरा, बुढ़ाना और रायपुर के किसान मौजूद रहे। अध्यक्षता श्री हरिचरन सिंह यादव ने की। संचालन किसान नेता सोमवीर यादव ने किया।
किसानों का कहना है कि आगरा विकास प्राधिकरण बेशकीमती जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदना चाहता है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपनी जान दे देगा लेकिन जमीन नहीं देगा। किसानों की मांग है कि सरकार किसान को बढ़ी हुई वर्तमान सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दे। सर्किल रेट बढ़ाया जाए। सन 2010 के बाद में बने मकान, पेड़, कुँए का उचित मूल्यांकन कर सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे।

किसानों ने फैसला किया है किसान अगर जमीन देंगे तो सर्किल रेट के चार गुनी दर पर अन्यथा जमीन नहीं देंगे। अगर आगरा विकास प्राधिकरण ने लैंड पूलिंग के तहत किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश की तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा। किसानों ने एक कमेटी गठित है, जो 20 अक्टूबर 2022 को कमिश्नर से मिलेगी।
पंचायत में भाकियू के जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, जिला संरक्षक विष्णु कटारा, के एस राना, सत्यभान तोमर, यशपाल सिंह, कल्लू यादव, लाखन सिंह त्यागी, अंशुमान ठाकुर, मुकेश पाठक, नत्थूसिंह सिकरवार, धनपाल सिंह, रिषि यादव, दिलीप यादव, शिवपाल सिंह, रामविनोद, अजय यादव, कालीचरण आर्य, ओमप्रकाश, राजेश यादव, भीकम सिंह, राजू यादव, सुरेश, चंदनसिंह, बहादुरसिंह, सुरेंद्र यादव आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
- टी.जी.टी. भर्ती लिखित परीक्षा चौथी बार स्थगित, शिक्षित बेरोज़गारों में आक्रोश — नकारा चयन आयोग को भंग किया जाए - November 21, 2025
- Agra News: बाबा नीम करोरी जी महाराज के जन्मोत्सव की भव्य तैयारियाँ पूरी, कॉफी टेबल बुक 27 नवंबर को होगी रिलीज, पीएम मोदी ने भेजा संदेश - November 21, 2025
- कृष्णा भूमि आर्केड ने श्री बिहार पंचमी पंचवटी महोत्सव द्वारा महा प्लांटेशन ड्राइव 2025’ की घोषणा की - November 21, 2025