मुंबई (अनिल बेदाग) : मेगास्टार अनिल कपूर सुबेदार में एक जबरदस्त, हाई-वोल्टेज प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, यह एक दमदार एक्शन-ड्रामा है, जिसका निर्देशन जलसा फेम सुरेश त्रिवेणी ने किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही इस सीरीज़ को लेकर पहले से ही ज़बरदस्त उत्साह बना हुआ है। इसमें अनिल कपूर निभा रहे हैं अर्जुन सिंह की भूमिका — एक पूर्व फौजी, जो अब जंग के मैदान से परे एक अलग ही संघर्ष से जूझ रहा है।
कहानी भारत के बीहड़ इलाकों में बसी है, और यह एक ऐसे इंसान की मानसिक स्थिति में गहराई से उतरती है जो युद्ध की यादों से पीड़ित है, अपनी बेटी (राधिका मदान द्वारा निभाया गया किरदार) से टूटे रिश्ते का बोझ उठाए हुए है, और एक बिखरते समाज से मोहभंग कर चुका है। जंग भले खत्म हो चुकी हो, लेकिन अर्जुन सिंह के लिए युद्ध अब भी जारी है, अब यह उसकी निजी लड़ाई बन चुकी है।
जब से अक्टूबर 2024 में सूबेदार की शूटिंग शुरू हुई है, तब से ही इस प्रोजेक्ट को लेकर गहमागहमी तेज़ हो गई है। जब अनिल कपूर ने पहली बार सीरीज़ से अपने लुक की एक झलक दिखाई, तो इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी – एक ऐसा लुक जो नेचुरल, थका हुआ, और अंदर ही अंदर उबलते ग़ुस्से से भरा हुआ है।
यह भूमिका शारीरिक और मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण है, जिसमें खामोशी, धमाकेदार एक्शन और अंतर्मन की घमासान का मिश्रण है। और अगर कोई इस तरह के बहुआयामी किरदार को परदे पर ला सकता है, तो वह अनिल कपूर हैं, जो हर प्रदर्शन के साथ अपनी कला को नया रूप देते रहते हैं।
अनिल कपूर अपनी ट्रेडमार्क तीव्रता और अभिनय की गहराई सुबेदार को एक ऐसा अनुभव बनाएगे जो न केवल दर्शकों, बल्कि समीक्षकों के दिलों को भी छू जाएगा। उत्सुकता स्पष्ट है, फैन्स पहले ही अर्जुन सिंह के इस सफ़र को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं — आगे क्या मोड़ आएंगे, ये जानने को सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
पहली झलक देखें:
पर्दे के पीछे की झलक:
पोस्ट देखें:
-up18News
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025