केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार को पिछले 10 साल में संविधान बदलने का बहुमत हासिल था.
समाचार एजेंसी एएनआई से ‘अब की बार 400 पार’ के नारे पर अमित शाह ने कहा, “संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है. आप क्या समझते हैं राहुल बाबा एंड कंपनी कुछ बोलेगी और देश मान लेगा?”
“देश ने ही हमें बहुमत दिया है. देश की जनता को मालूम है कि मोदी जी के पास 10 साल से संविधान बदलने का बहुमत है.”
अमित शाह ने कहा, “हमें 400 सीट ज़रूर चाहिए क्योंकि हमें देश की राजनीति में स्थिरता लेकर आना चाहते हैं. देश की सीमा को सुरक्षित रखना है और देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है.”
“बहुमत के दुरुपयोग का इतिहास कांग्रेस का है. इंदिरा के समय में कांग्रेस ने बहुमत का दुरुपयोग किया. आर्टिकल बदल दिए और इमरजेंसी लगा दी. किसी भी कारण के बिना 1.25 लाख लोगों को जेल में डाल दिया.”
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल 400 पार के नारे को लेकर बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई मौकों पर आरोप लगाया है कि बीजेपी 400 सीटें इसलिए जीतना चाहती है क्योंकि उसे संविधान बदलना है और आरक्षण ख़त्म करना है.
-एजेंसी
- Agra News: ‘सफेदपोश’ जुआरियों पर पुलिस का पहरा, गैंगस्टर एक्ट में घर-घर वेरिफिकेशन से हड़कंप - January 12, 2026
- ताज साहित्य उत्सव में शब्दों का उत्सव: समाज, समय और संवेदनाओं की जीवंत प्रस्तुति - January 12, 2026
- ‘गूगल कर लो कीमत…’: जब माघ मेले में अपनी लग्जरी कार के साथ पहुंचे जगतगुरु सतुआ बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंदाज - January 12, 2026