mohan lal jain

अमर उजाला के पत्रकार को लूटा, ताज प्रेस क्लब और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गुस्से में

Crime

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. थाना इरादतनगर के कुर्रा चित्तरपुर रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल जैन को लूट लिया। इस घटना से ताज प्रेस क्लब और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएएन गुस्से में हैं। पुलिस कमिश्नर से मांग की गई कि लुटेरों का पता लगाया जाए। मोहन लाल जैन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संरक्षक भी हैं।

घटना सोमवार रात्रि की है। कुर्रा चित्तरपुर निवासी मोहनलाल जैन अधिवक्ता से मिलने मुबारकपुर गांव गए थे। रात्रि में करीब सवा दस बजे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। कुर्रा चित्तरपुर रोड (कुर्रा रोड के नाम से प्रसिद्ध) पर कुछ ही दूर चले थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। एक बदमाश ने डंडा दिखाया तो मोहनलाल जैन ने उसे डपटा और पूछा कि तू कहां से, क्या मुझे नहीं जानता। तीनों बदमाश नवयुवक लग रहे थे। बदमाशों ने कहा कि हम सिर्फ पैसों को जानते हैं। जल्दी से पैसे निकाल। पत्रकार ने मना किया तो एक बदमाश ने तमंचे में कारतूस डाला और कनपटी पर लगा दिया। एक बदमाश ने बाइक की चाबी छीन ली। यह देख पत्रकार ने पर्स निकाला और 500 का नोट देते हुए कहा कि इतने ही हैं। बदमाश नहीं माने। पर्स में रखे करीब 5000 रुपये निकाल लिए।

इसी घटनाक्रम के बीच एक बड़ा वाहन आता दिखाई दिया। इसके बाद बदमाश ने पत्रकार की बाइक की चाबी फेंक दी। फिर स्टार्ट बाइक पर बैठकर तीनों फरार हो गए। तीसरा बदमाश स्टार्ट बाइक पर बैठा हुआ था।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश गायब हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पत्रकार मोहनलाल जैन का कहना है कि लुटरे नई पीढ़ी के हैं पुरानी पीढ़ी के अधिकांश लोगों से उनका परिचय है। वे पहले भी देर रात्रि में वापस लौटे हैं, कभी कोई घटना नहीं हुई है।

ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव केपी सिंह, उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, डॉ. भानु प्रताप सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, कोषाध्यश्र मनोज मित्तल, सचिव पवन तिवारी, यतीश लवानिया, एमडी खान, कार्यकारिणी सदस्य संदीप जैन, शरद शर्मा द्वय, अमित पाठक, जगत नारायण शर्मा, जय सिंह वर्मा, राजेश शर्मा, राजेश दीक्षित, नरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण रावत और मनोज गोयल ने घटना पर आक्रोश जताया है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, प्रदेश संगठन मंत्री नरेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर,  रामहेत शर्मा, राजेश शर्मा, संत कुमार भारद्वाज, नीरज परिहार, उमेंद्र भदोरिया, सुरेश राजपूत, विष्णु सिकरवार, प्रमेंद्र फौजदार, इंद्रेश तोमर, राहुल शर्मा ने अपराधियों को गिफ्तार करने की मांग की है। पत्रकार पुलिस कमिश्नर से मिल पत्रकारों की जान-माल की सुरक्षा की मांग करेंगे।

Dr. Bhanu Pratap Singh