बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि नए साल का जश्न मनाना जायज़ नहीं है। ऐसे कार्यक्रम फिजूलखर्ची और लहब व लइब (खुराफात) के दायरे में आते हैं। इसलिए शारीयत ने इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने और भाग लेने वालों को शक्ति से रोका है। शरीयत इस तरह के कामों को नाजायज करार देती है।
मौलाना ने कहा कि मैं तमाम मुस्लिम नौजवानों से कह रहा हूं कि नए साल का जश्न न मनाएं। शारीयत के वसूलों का ख्याल रखें अगर इस तरह के खुराफाती प्रोग्रामो में शिरकत करेंगे य पैसा खर्चा करेंगे तो क़यामत के दिन खुदा को जवाब देना होगा और सख्त गुनहगार होगा, इसलिए बचें।
मौलाना ने कहा कि नया साल आना खुशी की बात नहीं है बल्कि ये गौर करने वाली बात की हमारी जिंदगी का एक साल कम हो गया। मौलाना ने कहा कि नए साल के जश्न मनाने की सूचना अगर हमें मिली तो मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता उसको शक्ति से रोकने के लिए मजबूर होंगे।
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मदरसों को नोटिस जारी किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि पहले मदरसों को सर्वे के नाम से डराया गया फिर विदेशी फंडिंग के नाम पर डराया गया और अब नोटिस देकर हड़काया जा रहा है।
-एजेंसी
- आगरा में गूंजी शहनाइयां: 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, हरि बोल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य सामूहिक विवाह समारोह - January 30, 2026
- प्रयागराज घमासान: क्या माघी पूर्णिमा पर झुकेंगे अधिकारी? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखीं चार कड़ी शर्तें - January 30, 2026
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026