मुंबई (अनिल बेदाग) पोको इंडिया ने बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। यह कदम ब्रांड की युवाओं के लिए टेक्नोलॉजी को नए अंदाज में पेश करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह घोषणा पोको की बहुप्रतीक्षित X7 सीरीज़ के लॉन्च से पहले की गई है।
अक्षय कुमार की निडरता और उनके बड़े फैन बेस के कारण, वह पोको के “मेड ऑफ़ मैड” विज़न के आदर्श प्रतिनिधि बनते हैं। उनकी यह साझेदारी X7 सीरीज़ के कैंपेन “एक्सीड योर लिमिट्स” के संदेश से पूरी तरह मेल खाती है, जो यूजर्स को सीमाओं से बाहर निकलने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करती है।
पोकोX7 सीरीज़ प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट में धमाल मचाने आ गई है। पोको X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो अपनी श्रेणी में सबसे टिकाऊ है। वहीं, X7 Pro 6550mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसमें एडवांस्ड सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया गया है। दोनों मॉडल Xiaomi HyperOS 2.0 से लैस हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए नई पीढ़ी की AI तकनीक पेश करता है। POCO X7 5G और X7 Pro 5G फ्लैगशिप-लेवल इनोवेशन को किफायती कीमत पर पेश करते हुए टिकाऊपन, परफॉर्मेंस और वैल्यू के नए मापदंड स्थापित कर रहे हैं।
*POCO इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन* ने कहा, “POCO में हम हमेशा अलग सोचने और नई टेक्नोलॉजी देने पर विश्वास करते हैं। अक्षय कुमार का निडर व्यक्तित्व और उनकी जबरदस्त लोकप्रियता हमारे ब्रांड के लिए एकदम सही है, जो सीमाओं को तोड़ने और बेहतर वैल्यू देने के लिए जाना जाता है। X7 सीरीज़ के लॉन्च के साथ उनकी यह साझेदारी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए हमेशा तैयार हैं।”
*बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार* ने कहा, “POCO के साथ जुड़ना मेरे लिए एक रोमांचक शुरुआत है। मैंने हमेशा ऐसे ब्रांड को सराहा है जो अलग सोचने और कुछ नया करने का साहस रखते हैं। POCO का ‘मेड ऑफ़ मैड’ दर्शन और नवाचार के प्रति इसका जुनून मेरे व्यक्तित्व से पूरी तरह मेल खाता है। X7 सीरीज़ का कैंपेन ‘एक्ससीड योर लिमिट्स’ उस ऊर्जा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, जिसमें बाधाओं को पार कर नई ऊंचाइयों को छूने का हौसला हो। मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि यह ब्रांड भारत के युवाओं को साहसिक विकल्प अपनाने और टेक्नोलॉजी में नई संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित करेगा।”
यह साझेदारी POCO के लिए एक बड़ा कदम है, जो इसके विकास और भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने का संकेत देता है। अक्षय कुमार के साथ यह गठजोड़ ब्रांड को नए दर्शकों तक पहुंचाएगा। POCO X7 सीरीज़ का बहुप्रतीक्षित लॉन्च 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे होने वाला है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन और परिवर्तनकारी अनुभव लेकर आएगा।
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025