अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- संभल सीजेएम के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट खुद लें संज्ञान

POLITICS

प्रयागराज। संभल में सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद चंदौसी के सीजेएम विभांशु सुधीर के तबादले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट खुद इस प्रकरण का संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश के बुद्धिजीवी और न्यायपालिका भी इस मुद्दे को गंभीरता से देखेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय व्यवस्था से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बेहद जरूरी है। ऐसे मामलों में न्यायपालिका का हस्तक्षेप जनता के विश्वास को मजबूत करता है।

लखनऊ में सांसदों संग रणनीति बैठक

इसी बीच, अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई। बैठक में आगामी चुनावी रणनीति, संगठन को मजबूत करने और हर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने सांसदों को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि पार्टी के 37 सांसद 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत की भूमिका तैयार करेंगे। उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती और जनता से संवाद बढ़ाने पर जोर दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh