जनादेश का मान रखने लिए करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा: अखिलेश

जनादेश का मान रखने लिए करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा: अखिलेश

POLITICS


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया है कि उन्होंने लोकसभा से क्यों इस्तीफ़ा दिया और विधानसभा की सदस्यता क्यों चुनी. एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों ने उन्हें नैतिक जीत दिलाई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है- विधानसभा में उप्र के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है. इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूँगा. महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग ज़रूरी है.
मंगलवार को अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान ने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. अखिलेश यादव ने करहल और आज़म ख़ान ने रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालाँकि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत नहीं मिल पाई. भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अकेले 111 सीटें मिली थी, जबकि सपा गठबंधन को कुल 125 सीटें मिली. दूसरी ओर बीजेपी ने अकेले 255 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया जबकि बीजेपी गठबंधन को कुल 273 सीटें हासिल हुईं.
-एजेंसियां