उत्तर प्रदेश में सोलर पंप लगाने के नाम पर किसानों से ठगी, कृषि विभाग ने किया सावधान

Crime

*जनपद के कृषक रहें सावधान, सोलर पम्प लगवाने हेतु किसी को न दें पैसे।*

*पात्र लाभार्थियों को दर्ज मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से किया जाता है सूचित, धनराशि पोर्टल के माध्यम से करायी जाती है जमा।*

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर प्रदेश में सोलर पंप लगाने के नाम पर किसानों से ठगी की जा रही है। खाते में पैसे भेजने के नाम पर बैंक की जानकारी मांगी जा रही है। फिर ओटीपी बताते ही खातों से पैसे उड़ा दिए जाते हैं।

उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद आगरा के कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पम्प की बुकिंग करायी गयी है। कुछ फर्जी संस्था और असामाजिक तत्वों द्वारा कृषकों को फोन करके सोलर पम्प के अवशेष कृषक अंश की धनराशि हेतु खाता संख्या एवं  कोड इत्यादि उपलब्ध कराकर जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।  कृषकों से फोन करके पैसे की मॉग की जा रही है।

इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर खाता संख्या इत्यादि उपलब्ध कराकर धनराशि जमा कराने हेतु कहने वालों से सतर्क रहें।  उनके झॉसे में न आयें। सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in के माध्यम से की जाती है। कन्फर्म टोकन की धनराशि भी पोर्टल से जनरेट चालान/ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता है, जिसके विषय में जानकारी उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh