आगरा/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के भव्य समारोह में ताजनगरी आगरा का गौरव बढ़ा। निर्वाचन कार्यों में असाधारण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आगरा के सुपरवाइजर जयेंद्र दीक्षित को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जयेंद्र दीक्षित को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मंडलायुक्त रौशन जैकब और जिलाधिकारी विशाख कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
“अधिकारियों का सम्मान नई ऊर्जा देता है”
लखनऊ से सम्मान पाकर लौटे उत्साहित जयेंद्र दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन और टीम भावना को दिया। जयेंद्र ने संकल्प दोहराते हुए कहा, “यह सम्मान मुझे भविष्य में और भी बेहतर और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मियों की भूमिका को लोकतंत्र की नींव बताया।
- Agra News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सुरक्षा कवच’, साइबर एक्सपर्ट्स ने सिखाए बचाव के गुर, “डिजिटल अरेस्ट” जैसे फ्रॉड से बचने की सलाह - January 25, 2026
- आगरा की सड़कों पर उमड़ा श्रद्धा का ‘महासागर’: विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए निकली भव्य कलश यात्रा, गूंजा सनातन का जयघोष - January 25, 2026
- आगरा में चंद्रशेखर आजाद का शक्ति प्रदर्शन: 300 सीटों का दावा और ‘मुफ्त शिक्षा-इलाज’ का दांव, नीला समंदर बना जीआईसी मैदान - January 25, 2026