तिरंगा रैली में बाल भवन स्कूल के बच्चे ताजमहल पूर्वी गेट तक जाएंगे
प्रातः 10 बजे 52 सेकेंड्स के लिए जहां हैं वहीं रुक राष्ट्रगान में सहभागी बनें
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा के अखबार अमर उजाला के ‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा विकास प्राधिकरण दो बड़े काम करने जा रहा है 13 अगस्त, 2023 को अब तक की सबसे बड़ी तिरंगा रैली निकाली जाएगी। यह कार्यक्रम आगरा विकास मंच और बाल भवन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में होगा। 15 अगस्तको चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही 300 बुजुर्ग माता-पिता रैली निकालेंगे। उद्देश्य है देशभक्ति की भावना को बलवती करना।
पर्यटकों के बीच संदेश
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि एक मीटर चौड़े और एक किलोमीटर लम्बे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली लव पॉइंट पॉइंट फतेहाबाद रोड से ताजमहल के पूर्वी गेट तक पहुंचेगी। यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना प्रसारित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जहां से रैली निकाली जानी है, वहां देश-विदेश के पर्यटकों का आवामगन लगा रहता है। इस तरह यह तिरंगा रैली पूरे देश में सार्थक संदेश देगी।
‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम में चौराहे सजाएगा आगरा विकास मंच
आगरा विकास मंच लोकप्रिय अखबार अमर उजाला के ‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम में 15 अगस्त, 2023 को कई चौराहों को सजाएगा। इन चौराहों को देखकर हर किसी में देशभक्ति की भावना बलवती होगी।
300 बुजुर्ग माता-पिता रामलाल आश्रम से सिकंदरा चौराहे तक रैली निकालेंगे
आगरा विकास मंच हरीपर्वत चौराहा और सेंट जॉन्स चौराहा को सजाएगा। राजामंडी चौराहा को वोर्न व्लैक्स जर्मनी, नामनेर चौराहा को एमएम सेल्स, रुई की मंडी चौराहा को जागरूक नागरिक सद्भाव समिति, यमुना व्यू पॉइंट को आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक शर्मा, सिकंदरा चौराहा को सजाने का उत्तरदायित्व रामलाल आश्रम को दिया गया है। रामलाल वृद्धाश्रम कैलाश मंदिर से सिकंदरा चौराहा तक 300 बुजुर्ग मात-पिताओं के साथ रैली निकाली जाएगी।
52 सेकेंड्स के लिए रुक जाएं
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजन सुनील कुमार जैन ने बताया कि सभी चौराहे चारों ओर से तिरंगे कपड़े या तिरंगे गुब्बारों से सजाए जाएंगे। मां तुझे प्रणाम के होर्डिंग चौराहों पर लगेंगे। सभी चौराहों पर स्टेज बनाकर झंडारोहण किया जाएगा। झंडारोण और राष्ट्रगान ठीक प्रातः 10 बजे होगा। सभी से आग्रह किया गया है कि जहां हैं वहीं 52 सेकेंड्स के लिए रुक जाएं और सबसे बड़े राष्ट्रगान में सहभागी बनें।
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025