धनाभाव में नहीं हो पा रहा था मोहिनी का इलाज
दिल्ली में डॉ. नीरज अवस्थी ने की सफल सर्जरी
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा विकास मंच ने सब्जी विक्रेता की पुत्री के हृदय का ऑपरेशन कराया है। फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट ओखला दिल्ली में बच्चों के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अवस्थी ने ऑपरेशन किया और आर्थिक मदद भी की। मोहिनी अब स्वस्थ्य है। उल्लेखनीय है कि मंच ने बुधवार को ही निःशुल्क हृदय रोग ओ.पी.डी. शुरू की है। इसके अगले दिन ही ऑपरेशन कराया है। आगरा विकास मंच की यह प्रेरणा देने वाली खबर है।
17 वर्षीय मोहिनी के पिता ओम प्रकाश शाक्य अछनेरा में सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने का काम कर करते हैं। वह दो वर्ष की आयु से बीमार थी। मोहिनी के हृदय में बहुत बड़ा छेद (V.S.D.) था। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मोहिनी 15 वर्षों से मृत्यु और जीवन के बीच झूल रही थी। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन से किसी ने संपर्क स्थापित कराया। उसके हृदय का विधिवत परीक्षण हुआ। दिल्ली में डॉक्टर नीरज अवस्थी ने ऑपरेशन किया।
आगरा विकास मंच मेडिकल प्रकोष्ठ के डॉक्टर आरएस पारीक, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर रमेश धमीजा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. विनय अग्रवाल, धर्मेंद्र, योगेश मूथा, सुशील जैन, संदेश जैन, निखिल जैन, अमरीष पटेल ने मोहिनी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना और उदारमना डॉ. नीरज अवस्थी की सराहना की है।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025