आगरा/अलीगढ़: आगरा जिले के किरावली क्षेत्र की रहने वाली 28 वर्षीय महिला सिपाही हेमलता का शव अलीगढ़ में उसके किराए के कमरे में फंदे पर लटका मिला। वर्ष 2016 बैच की यह सिपाही अलीगढ़ के थाना रोरावर में तैनात थी। उनके अचानक निधन से पुलिस विभाग और स्थानीय लोगों में गहरा सदमा है।
खिड़की से दिखा शव, पड़ोसी ने दी सूचना
जानकारी के अनुसार, हेमलता बन्ना देवी इलाके में किराए के मकान में रहती थीं। मकान मालिक भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। पड़ोसियों का कहना है कि हेमलता शांत स्वभाव की, अपने काम से काम रखने वाली महिला थीं और उनके कमरे पर कभी किसी को आते-जाते नहीं देखा गया।
शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे पड़ोस की एक महिला ने खिड़की से कमरे के अंदर फंदे पर लटका शव देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया।
फोरेंसिक टीम ने कमरे की तलाशी ली
घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने कमरे की बारीकी से जांच-पड़ताल की। पुलिस को कमरे में किसी प्रकार के संघर्ष या जबरदस्ती के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतका अविवाहित थी और उसके परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं
हेमलता की मौत ने साथियों और पड़ोसियों को हैरान कर दिया है। सभी का कहना है कि वह सरल, शांत और व्यवस्थित जीवन जीने वाली पुलिसकर्मी थीं। शनिवार को वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचीं, जिससे उनकी दिनचर्या को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस अब हेमलता के कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल फोन, निजी डायरी और हालिया गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया या फिर किसी अन्य कारण से यह घटना घटी।
हेमलता की अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे पुलिस महकमे में शोक और चिंता की लहर पैदा कर दी है।
- Agra News: आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हुआ शमसाबाद, सुंदरकांड पाठ के साथ मातृशक्ति का सम्मान, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष और मेयर समेत कई दिग्गज रहे मौजूद - January 28, 2026
- Agra News: 69.70 लाख लेकर भी नहीं मिला फ्लैट, बुज़ुर्ग से ठगी का आरोप; तुलसी इंफ्राहाईट के दो निदेशकों पर एफआईआर - January 28, 2026
- पार्टी को आपके नेतृत्व की जरूरत है…बारामती विमान हादसे के बाद सपा नेता ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, हवाई यात्रा टालने की अपील - January 28, 2026