आगरा। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़ ने विगत दिवस थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए उन्हें छह प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र दिया। उनसे उनके क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, माफिया सहित अन्य की जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली लेकर सख्त निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक थाना प्रभारी अपने थानों पर जनसुनवाई करें, किसी भी घटना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें जिससे अपराध पर रोक लग सके। साथ ही बुजुर्ग, महिला, बच्चे, दिव्यांगजनों सहित आमजन के साथ मधुर व्यवहार करें।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि तहरीर मिलते ही तुरंत मुकदमा दर्ज करें। एफआईआर की कॉपी भी पीड़ित को दी जाए यदि किसी कारण से मुकदमा दर्ज करने में देरी होती है तो पीड़ित के घर पहुंचकर एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026