Agra News: फतेहपुर सीकरी में 20 से 25 दिसंबर तक दमकेगी युवा प्रतिभाओं की चमक, सांसद खेल स्पर्धा 2025 की तैयारियां पूरी

स्थानीय समाचार

आगरा। ग्रामीण युवाओं और उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन इस वर्ष भी भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। यह खेल महोत्सव 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आयोजित होगा। तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम कार्यालय में सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।

महिलाओं की ‘नमो दौड़’ बनेगी आकर्षण का केंद्र

खेल महोत्सव का शुभारंभ 20 दिसंबर की सुबह किरावली मिनी स्टेडियम से महिलाओं की नमो दौड़ के साथ होगा।

यह दौड़ 2 किमी की होगी।

प्रथम स्थान पर ₹11,000

द्वितीय पर ₹7,100

तृतीय पर ₹5,100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

सांसद ने अधिकारियों को सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, जल व्यवस्था, ट्रैक मार्किंग, एम्बुलेंस और महिला सुरक्षा जैसे सभी प्रबंध समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले

प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अनेक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, कुश्ती, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग, दिव्यांग खेल इसके अलावा कई पारंपरिक प्रतियोगिताएँ भी होंगी जो इस आयोजन को और अधिक जीवंत बनाएंगी।

समीक्षा बैठक में खेल स्थलों की चयन प्रक्रिया, तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति, पंजीकरण प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन, चिकित्सा टीम की उपलब्धता और आयोजकीय व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

25 दिसंबर को अकोला में ग्रैंड फिनाले और सम्मान समारोह

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि 25 दिसंबर को अकोला मिनी स्टेडियम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबले होंगे। इसके पहले पुरुष वर्ग की ‘नमो दौड़’ आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। अंत में खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह स्पर्धा न केवल युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाती है बल्कि सामाजिक एकता, फिटनेस और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अवसरों से जोड़ने में बड़ी मदद मिलेगी।

इन अधिकारियों ने की बैठक में भागीदारी

समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, एसबीएस राठौर, राहुल पालीवाल, सतेंद्र यादव, राजीव सोई, पंकज शर्मा, सचिन गोयल, आशीष वर्मा, संजय गौतम, हरीश कुमार, जुनैद सलीम, शैलेंद्र शर्मा, हरदीप सिंह, नेत्रपाल सिंह, अजय सिंह, अमिताभ गौतम, किरण कश्यप, सुमन सिंह, पुष्पेंद्र यादव, रतन सिंह भदौरिया, मनोज कुशवाहा, अनुज कपूर, हरदीप सिंह हीरा, शकील खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सांसद खेल स्पर्धा का यह संस्करण फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की नई ऊर्जा और खेलभावना की चमक भरने जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh