आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में पान की दुकान पर हुई घटना, पुलिस पहुंची मौके पर पैसे के लेन देन में एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम विश्वदीप बताया जा रहा है। घटना ताजगंज क्षेत्र के रामनगर एकता चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कार्यवाही कर रही है।
घटना बुधवार रात की है। रामनगर एकता चौकी में पान की दुकान पर विश्वदीप, मनोज, दुर्गेश खड़े थे। पैसे के लेन देन को लेकर विश्वदीप का मनोज और दुर्गेश से विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो मारपीट हुई। इतने में मनोज और दुर्गेश के साथ खड़े एक अन्य युवक ने विश्वदीप को चाकूओं से मारना शुरू कर दिया। यह देखते ही मौके पर हल्ला मच गया। लोग भागने लगे। विश्वदीप लहू लुहान होकर वहीं गिर गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विश्वदीप बरौली अहीर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी है।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025