Agra News: सिपाही पर महिला ने अश्लील फ़ोटो-वीडियो बना वायरल करने का लगाया आरोप, केस दर्ज

Crime

पिनाहट में तैनात सिपाही सूरज चौधरी ने गाजियाबाद में तैनाती के दौरान की यह घिनौनी हरकत

-पति और सहकर्मियों को भेज भी चुका है फोटो व वीडियो, पुलिस कमिश्नर से मिली पीड़िता, केस दर्ज

आगरा। गाजियाबाद की एक महिला ने आगरा के पुलिस में रविंद्र गौड़ से मुलाकात कर गुहार लगाई कि अपने जिले के एक सिपाही को उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने से रोकें। महिला ने यह भी कहा कि अगर सिपाही ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए तो वह अपनी जान दे देगी।

पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने महिला की बात सुन उसे हिम्मत बंधाई। महिला की तहरीर के आधार पर पिनाहट थाने के कांस्टेबल सूरज चौधरी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल सूरज चौधरी गाजियाबाद में तैनाती के के दौरान चुनाव ड्यूटी के समय महिला के संपर्क में आया था। तब सूरज चौधरी ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे बेहोशी छाने लगी तो सिपाही सूरज चौधरी ने उससे कहा कि तुम्हारी तबीयत खराब है। होटल में चलते हैं। वह होटल चली गई। बाद में जब वह पूरी तरह बेहोश हो गई तो सूरज चौधरी ने उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो भी बना लिए।

महिला का कहना है कि इसके बाद कांस्टेबल सूरज चौधरी ने होटल में बनाए वीडियो और फोटो उसे भेजे तथा अपने पास आने का दबाव बना लगा। सिपाही की गलत मंशा को भांप उसने आने से मना कर दिया। तब सिपाही ने उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला इसके बाद भी दबाव में नहीं आई तो सूरज चौधरी ने महिला के पति और ऑफिस के लोगों के पास अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए।

दर्ज रिपोर्ट में महिला ने अवगत कराया है कि सिपाही उसे पति और सहकर्मियों को वीडियो भेजने के बाद भी ब्लैकमेल कर धमका रहा है कि अगर उसके पास नहीं आई तो वह ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पीड़िता सिपाही की हरकतों से इतनी तंग आ चुकी थी कि वह बीते कल आगरा आकर पुलिस कमिश्नर से मिली और आपबीती बताई। महिला ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि पिनाहट थाने में तैनात सिपाही सूरज चौधरी को उसके अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने से रोका जाए। अगर सिपाही ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए तो वह आत्महत्या कर लेगी। महिला की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में भी महिला के इस कथन का उल्लेख है।

पुलिस कमिश्नर से मिलनेकी बाद महिला को हिम्मत बंधी है क्योंकि पुलिस कमिश्नर ने न केवल उसकी बात सुनी अपितु तत्काल महिला थाने में केस भी दर्ज करा दिया।

इस संदर्भ में थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि उनके थाने के पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस बारे में उन्हें अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

Dr. Bhanu Pratap Singh