आगरा। शहर के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (पश्चिम महानगर) के नेतृत्व में मंदिरों के समीप संचालित मीट–मांस की दुकानों के विरोध में जोरदार धरना–प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन दुकानों की जानकारी कई बार पुलिस और प्रशासन को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश बढ़ता गया है।
धरना स्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थलों के आसपास मीट–मांस की दुकानें आस्था को ठेस पहुंचाती हैं और सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल असर डालती हैं। इसी को लेकर एक स्वर में मांग उठी कि मंदिरों के पास संचालित सभी ऐसी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।
प्रदर्शन के दौरान विहिप प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर और प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा कि प्रशासन को पहले भी कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन अनदेखी के चलते अब सड़क पर उतरना पड़ा। जिला मंत्री प्रदीप शर्मा और सह मंत्री शिवम दुबे ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
धरने में मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा सहित कार्तिक मुद्गल, करन गर्ग, शिवम अग्रवाल, शिवम जैन, वीरू बघेल, हिमांशु, जतिन, दीपक शर्मा और शिवम शर्मा मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि प्रशासन को लेकर नाराजगी स्पष्ट दिखी। फिलहाल स्थानीय लोगों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025