आगरा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठगने वाले एक फर्जी फौजी को जीआरपी (Government Railway Police) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सेना की वर्दी पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। खुद को आर्मी का जवान बताकर रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों पर दबाव बनाता था, ताकि कोई उस पर शक न करे।
जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम राजन गुप्ता, निवासी अमेठी है। वह पिछले छह महीने से आगरा में किराए के मकान में रह रहा था और खुद को लाल किला (आगरा) में तैनात आर्मी जवान बताता था। इसी झूठी पहचान का फायदा उठाकर वह यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो जाता था।
फर्जी पहचान के सबूत मिले
पुलिस ने आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं — जिनमें आर्मी की ड्रेस, ‘विनायक’ नाम की नेम प्लेट, फर्जी आर्मी पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, 4 पेन ड्राइव और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। उसकी वर्दी और चाल-ढाल देखकर कोई भी आसानी से उसे असली सैनिक समझ बैठता था।
मदद के बहाने करता था चोरी
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से यात्रियों को निशाना बना रहा था। वह रेलवे स्टेशन पर सेना की वर्दी पहनकर पहुंचता, लोगों की मदद करने का नाटक करता और मौका मिलते ही बैग, मोबाइल या अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाता।
पूछताछ में कई खुलासे
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने आगरा समेत कई स्टेशनों पर यात्रियों को ठगा है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
जीआरपी आगरा कैंट थानाध्यक्ष ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि बरामद सामानों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन-किन स्थानों पर अपराध को अंजाम दिया था।
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे: 2027 तक 7.2 प्रतिशत तक जीडीपी वृद्धि का अनुमान, महंगाई पर रहेगी लगाम - January 29, 2026