आगरा में रिश्ते लगातार तार तार हो रहे हैं। कलंकित करने वालों को न ही रिश्तों की कोई फ़िक्र है और न ही समाज का। यही नहीं समाज को शर्मसार करने वाले इन लोगों को कानून का भी कोई भय नहीं है। एक दिन पूर्व ही थाना खंदौली से आगरा को कलंकित करने वाली खबर आई थी, जिसमें पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था।
वहीं बुधवार को थाना हरी पर्वत क्षेत्र अंतर्गत भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर रिश्ते कलंकित करने के साथ-साथ जान से मारने का प्रयास किया गया है। पीड़ितों का आगरा पुलिस पर भी गंभीर आरोप है, पीड़ितों का कहना है कि पुलिस हमारी पीड़ा को नहीं सुन रही।
जिला अस्पताल आगरा में बुधवार को दोपहर मां-बेटी को परिवार के सदस्य गंभीर अवस्था में उपचार कराने के लिए पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों मां बेटी का उपचार किया। इस दौरान बेटी बुरी तरह रोती दिखाई दे रही थी। बेटी के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, जबकि वह बुरी तरह लहू लुहान थी। बस एक ही बात कह रही थी कि हमें चाचा मार डालेंगे, मम्मी पापा को जान से मार देंगे। हम पर चाचा गंदी नीयत रखते हैं। यह सुनकर चिकित्सक भी दंग और हैरान थे। बमुश्किल उसको चुप कराया गया।
पीड़िता से बात की तो उसने बताया कि वह 11 बस्ती थाना हरी पर्वत क्षेत्र की रहने वाली है। परिवार में गमी का माहौल था। परिवार के सभी सदस्य गमी में पहुंचे हुए थे तभी पीछे से चाचा ने हमला बोल दिया। मम्मी और मुझको बुरी तरह मारा पीटा, उसके हाथ में बहुत मोटा कड़ा था, जिससे वह लगातार वार कर रहा था। पीड़िता की और उसकी मां की आंख पर बमुश्किल बची थी। दोनों का मुंह बुरी तरह सजा हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि चाचा की नीयत ख़राब है, वह मुझ पर बुरी नज़र रखता है और खुलेआम कहता है कि तुझे छोड़ूंगा नहीं। यही नहीं उनके द्वारा खुलेआम चुनौती दी जाती है कि तेरे मम्मी-पापा को मार डालूंगा नहीं तो मेरे पास आजा। पीड़िता की बहन का कहना था चाचा हमारे मकान पर कब्जा करना चाहता है। हम तीन चार बहनें हैं, सबसे बड़ी बहन पर बुरी नीयत रखता है।
उन्होंने बताया कि चाचा आकाश, विशाल और विकास ने बुधवार को घर में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा और लहूलुहान कर दिया। मां की तबियत तो बहुत ख़राब है। पीड़िता का कहना था कि पुलिस भी इस मामले में रूचि नहीं दिखा रही। इस दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों मां बेटी का उपचार किया और घर भेज दिया.
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025