आगरा। थाना शाहगंज पुलिस ने फायरिंग के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सारिक और सैय्यद अनस अली को अवैध हथियारों के साथ दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप है। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की गई।
12 जनवरी की घटना के बाद शुरू हुई तलाश
शाहगंज थाना प्रभारी वीरेश गिरी ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को फायरिंग के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान सारिक और अनस अली के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस ने लगातार दबिश और निगरानी बढ़ाई, जिसके चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा (दो जिंदा कारतूस सहित), 32 बोर का तमंचा (एक जिंदा कारतूस सहित), एक स्कूटी बरामद की है।
दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर
पुलिस जांच में सामने आया है कि सैय्यद अनस अली पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक रिकॉर्ड 2014 से 2026 के बीच लगातार सामने आता रहा है।
वहीं सारिक के खिलाफ भी लूट, डकैती, जानलेवा हमले और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय थे और इलाके में दहशत का कारण बने हुए थे।
कोर्ट में पेश, जांच जारी
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई थाना प्रभारी विरेश पाल गिरी के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
- भारतीय ज्ञान परंपरा को मिलेगी नई दिशा: आगरा कॉलेज में स्थापित होगी ‘महाराजा अग्रसेन शोधपीठ’, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया ऐलान - January 25, 2026
- डीबीटी (DBT) से शिक्षा की राह हुई आसान: यूपी सरकार ने छात्रवृत्ति के ₹944 करोड़ किए ट्रांसफर, आगरा में डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र - January 25, 2026
- Agra News: एमजी रोड पर 100 साल पुराने नाले का होगा कायाकल्प, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए ‘स्थाई समाधान’ के निर्देश - January 25, 2026