आगरा। कालिंदी विहार सौ फुटा रोड आरबी डिग्री कॉलेज के पास सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क आज सुबह हुई बारिश के कारण अचानक धंसने से इसमें एक युवक मलबे में दब गया। उसे बचाने आए दो युवक भी नीचे गिर गए। लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।
आज सुबह एक निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले तीन युवक अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे। तेज बारिश के कारण सड़क पर जगह जगह पानी भरा हुआ था। इसी बीच आरबी डिग्री कॉलेज के मोड़ के पास पहुंचते ही सबसे आगे चल रहा गौरव पुत्र श्यामवीर निवासी गुलाब नगर अचानक सड़क धंसने के कारण करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।
गौरव को गड्ढे में अचानक से गिरता देख उसके साथी कृष्णा और राहुल उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गए। कृष्णा और राहुल खुद भी गड्ढे में जाकर फंस गये। मौके पर मौजूद भीड़ ने जब युवकों का शोर सुना तो आसपास काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। युवक को मलबे से निकालने के लिए फावडे़ से मलबा हटाने का प्रयास किया। मगर कामयाबी नहीं मिली। रस्सी से निकालने का प्रयास भी प्रयास भी विफल रहा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने युवक को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई। इसके बाद ही तीनों बाहर आ सके।
इस घटना से कार्यदायी संस्था जल निगम की लापरवाही उजागर होती है, जो इस तरह के कार्यों के दौरान पहले भी लापरवाही बरतती रही है।
जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक को सकुशल सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा सका। गौरव के पैर में चोट लगी है। बाहर निकले युवकों को पानी डालकर नहलाया। तीनों युवक काफी सहमे हुए थे।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025