आगरा। आज मंदिरों, पार्कों और घरों में गोवर्धन पूजन की सुबह से तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में बड़े स्तर पर प्रसाद वितरण भी होगा। गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट के विशेष महत्व की वजह से सुबह से सब्ज़ी विक्रेताओं के यहां भी भीड़ जुटी हुई है। आज सब्ज़ियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बिक्री इतनी भारी हो रही है कि कई विक्रेताओं के यहां सब्ज़ी की कमी होती जा रही है। दिन चढ़ने के साथ सब्ज़ियों के लिए मारामारी शुरू हो गई थी।
आज शहर में प्रमुख रूप से पथवारी चौराहा बेलनगंज, प्रतापनगर स्थित बुर्जी वाला मंदिर, कमलानगर स्थित अग्रसेन सेवा सदन, जगन्नाथ मंदिर, बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर, शहज़ादी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर, केशव कुंज स्थित अष्टभुजा मंदिर, मारुति एनक्लेव फ़ेस 2 स्थित मारुति नंदन मंदिर के अलावा शहर की विभिन्न कॉलोनियों के मंदिरों में गोवर्धन पूजन और अन्नकूट के प्रसाद वितरण की तैयारियां चल रहीं हैं। इधर घरों में भी सुबह से गोवर्धन पूजन की तैयारियां चल रहीं हैं।
सभी स्थानों पर गाय के गोबर से गोवर्धन महाराज बनाने के लिए लोग अल सुबह ही घोसिओं के बाड़े में पहुंच गए। कई जगह तो लोग गोबर दूरदराज से लेकर आ रहे हैं। आज घोसी भी गोबर की मनमानी क़ीमत वसूल रहे हैं।
इधर अन्नकूट के लिए सब्ज़ियां लेकर विक्रेता भी जल्दी ही अपने अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंच गए हैं। अन्नकूट में मिलने वाली कई सब्ज़ी दिल्ली की मंडी से मंगाई गईं हैं। इस कारण सब्ज़ियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026