Agra News: बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में चोरी का खुलासा, एकता पुलिस ने सरिया और नकदी के साथ दो दबोचे

Crime

आगरा। जनपद आगरा में थाना एकता पुलिस ने सतर्कता, तकनीकी साक्ष्यों और प्रभावी पुलिसिंग के दम पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से हुई सरिया व नकदी चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान और नकदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पूर्व थाना एकता क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से रात के समय अज्ञात चोरों ने छह बंडल सरिया और नकदी चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध चोर रिक्शे में सरिया लादकर ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने जीरो प्वाइंट, ग्राम बुढाना मार्ग मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से चार बंडल सरिया (लगभग 320 किलोग्राम), दो मोबाइल फोन और ₹19,750 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया है। शेष चोरी गए सरिया के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थाना एकता पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी सख्त और तेज कार्रवाई से चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh