आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के पलटुआ पुरा गांव निवासी एक युवक मंगलवार को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव शाहबेद पहुंचा। खेत में दोनों को अकेले देखकर कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामला बढ़ता देख गांव वालों ने दोनों के परिवारों को बुलाया और आपसी सहमति से मंदिर में शादी कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक लक्ष्मण सिंह (22) फतेहाबाद में एक मोबाइल दुकान पर काम करता है। उसका पिछले एक साल से बीएससी पास प्रीति (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रीति अपने गांव शाहबेद में मां पुष्पा देवी के साथ रहती है, जबकि पिता पवन कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं।
करीब एक साल पहले प्रीति ने मोबाइल का टूटा हुआ डिस्प्ले ठीक कराने के लिए लक्ष्मण की दुकान पर गई थी। वहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मंगलवार को प्रीति ने लक्ष्मण को मिलने बुलाया। युवक आठ किलोमीटर दूर से गांव पहुंचा और दोनों खेत में मिले। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया और पकड़कर गांव लाए। लड़के के परिवार को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने आने से इनकार कर दिया।
लक्ष्मण ने बताया कि उसकी चार महीने पहले किसी अन्य गांव की लड़की से सगाई हो चुकी है, इसी कारण परिजन इस शादी को लेकर सहमत नहीं हैं। ग्रामीणों के दबाव पर युवक ने अपने मामा राजकुमार को बुलाया, जो मौके पर पहुंचे।
प्रेमी युगल को गांव के मंदिर में ले जाया गया। जहां जयमाला के बाद युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर विवाह की रस्में पूरी कीं। विवाह के बाद दोनों ने देवी मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान युवती की ओर से फूफा राजेश और युवक की ओर से मामा राजकुमार ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इसके बाद प्रीति को बाइक पर विदा कर युवक के साथ रवाना कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, पहले भी दोनों परिवारों के बीच शादी की बात चली थी, लेकिन लड़के के परिवार द्वारा ₹5 लाख दहेज की मांग की गई थी। इसी कारण विवाह नहीं हो पाया था। गांव वालों को जब युवक-युवती के संबंध की जानकारी लगी तो उन्होंने मौके का लाभ उठाकर मंदिर में विवाह करा दिया।
-साभार सहित
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025