आगरा। ताजनगरी आगरा की सड़कें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग दिखेंगी। नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर नियोन बटरफ्लाई और त्रिशूल रूपी लाइटें लगाई जा रही हैं।
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बताया कि शहर रात में खूबसूरत दिखे, इसके लिए शहर की सड़कों पर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क पर बने डिवाइडरों और सड़क के किनारे लगे पेड़ों को लाइटें लगाकर सजाया जा रहा है। सड़कों के बीच बने डिवाइडरों पर लगे खंभों पर नियोन बटरफ्लाई लाइट और त्रिशूल लाइट लगाई जा रही हैं।
शुरुआत में शहर के दो प्रमुख मार्गों पर यह कार्य किया जा रहा है। पहला हरीपर्वत चौराहे से मदिया कटरा होते हुए बोदला फ्लाईओवर तक सड़क के बीच डिवाइडरों पर लगे खंभों पर 14 लाख रुपए की लागत से 100 नियोन बटरफ्लाई लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं, जीवनी मंडी चौराहे से काठ की पुलिया होते हुए आगरा किला तक सड़क पर डिवाइडर के बीच बने खंभों पर 18.2 लाख रुपए की लागत से त्रिशूल रूपी 130 लाइटों को लगाया जा रहा है।
- Agra News: कोहरे का कहर, बाह में ईको और कैंटर की भिड़ंत, 7 लोग घायल - January 11, 2026
- आगरा जेल से रिहा 38 बांग्लादेशियों की जुबानी घुसपैठ की कहानी; एजेंटों का जाल और फर्जी दस्तावेज, अब भेजे गए बॉर्डर - January 11, 2026
- Agra News: लगन-सगाई के जश्न के बीच मची चीख-पुकार, परचूनी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान, XUV समेत 5 गाड़ियाँ जलकर खाक - January 11, 2026