स्वामीबाग में चिकित्सक घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घण्टे में काबू पाया
आगरा: दयालबाग क्षेत्र में एक चिकित्सक के घर में बुधवार की सुबह आग लग गई। आग घर के प्रथम तल में लगी और शीघ्र ही द्वितीय तल तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया। आग से घर में रखी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
फायर स्टेशन ऑफिसर संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने बताया कि दयालबाग के स्वामीबाग क्षेत्र में रहने वाले शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ रोशन लाल के घर में यह आग लगी। तीन मंजिला मकान में सुबह करीब सवा सात बजे आग लगी। सात बजकर चालीस मिनट पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंच गईं। करीब एक घण्टे के प्रयासों से तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया।
पड़ोस में रहने वाले डा रोशनलाल के भाई किशन राजवानी ने बताया कि आग घर की पहली मंजिल में संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी और शीघ्र ही दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। डा. रोशनलाल का परिवार भूतल पर था। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कुछ पड़ोसियों ने बताया कि ऐसी चर्चा है कि आग एयरकंडीशनर (एसी) में शॉर्ट सर्किट होने से फैली। एसी फटने से हल्का धमाका भी हुआ। इस बीच पता चला है कि अग्निशमन विभाग ने तीन माह पहले ही स्वामीबाग का सर्वे करके प्रबंध तंत्र को अग्निशमन उपायों को दुरुस्त करने के लिए कहा था। स्वामीबाग में नई सड़कें बनने से फायर हाईडेंटू सड़क के नीचे दब गए हैं। उन्हें भी इस्तेमाल के योग्य बनाने के लिए कहा गया था।
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025