Agra News: शादी में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

Crime

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला फतूरी यमुना ब्रिज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब डब्बा कारोबारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। कारोबारी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के कोटा गए हुए थे। उनकी गैरहाजिरी का फायदा उठाते हुए चोर घर से लाखों रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नगला फतूरी निवासी अब्दुल रहमान उर्फ अज्जू डब्बा कारोबार करते हैं। 24 अक्टूबर को वे अपने परिवार के साथ कोटा, राजस्थान में रहने वाली अपनी बहन शबीना के यहां शादी में शामिल होने गए थे। शनिवार रात को उनके रिश्तेदार शकील ने अज्जू के घर के बाहर बंदर को घूमते देखा। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अलमारी खुली पड़ी है।

इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अब्दुल रहमान और पुलिस को दी। पीड़ित के अनुसार, चोर घर से लगभग सात तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी और करीब दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।

इलाके में इस वारदात से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन पर पुलिस को और सख्ती से नजर रखनी चाहिए।

Dr. Bhanu Pratap Singh