आगरा। फतेहाबाद की विजयनगर कॉलोनी से पांच दिन पहले लापता आठ वर्षीय बालक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। आज घर के पास स्थित तालाब का पंपसेट से पानी निकालकर खोजबीन की गई पर कोई सफलता नहीं मिली।
परिवार वाले बच्चे को लेकर काफी चिंतित हैं। सांसद राजकुमार चाहर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि विजयनगर कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश का आठ वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेलते खेलते गायब हो गया। पहले परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका। बाद में विजय प्रकाश ने पुलिस में अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन से पुलिस बच्चे की खोज में जुटी हुई है
पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम बच्चे की खोज में इधर से उधर भाग रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है पर अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। आज पुलिस ने आसपास के तालाबों को पंपसेट से पानी निकलवा खंगाला पर अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
इधर पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। वे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। सांसद चाहर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द ही बच्चे को ढूंढ़ निकालेगी।
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025