आगरा। जनपद की उटंगन और खारी नदी के पानी का व्यवस्थित प्रवाह सुनिश्चित किया जाए, ताकि गिरते भूगर्भ जलस्तर को सुधारकर ‘खेती-किसानी’ के लिए उपयुक्त बनाया जा सके। यह मुद्दा सिविल सोसायटी ऑफ आगरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया से कैंप ऑफिस पर मुलाकात के दौरान उठाया।
सतही जल के ठहराव पर चिंता
सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि आगरा से होकर बहने वाली नदियाँ पांच क्लाइमेटिक जोनों की जलधाराओं से पोषित हैं। इसके बावजूद भूजल प्रबंधन और सतही जल के ठहराव की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ किया गया है। वाटरशेड प्लानिंग को भी लागू नहीं किया गया।
सोसायटी के सचिव अनिल शर्मा ने सुझाव दिया कि प्रशासन को कुशल ड्रोन पायलट के नेतृत्व में उटंगन नदी के सिरौली (फतेहपुर सीकरी), मोतीपुरा (फतेहाबाद), अरनोटा और रिहावली गांव आदि स्थानों पर नदी के प्रवाह व जल विस्तार की ड्रोन मैपिंग करानी चाहिए।
कोट बांध गेटों की मरम्मत जरूरी
सदस्य राजीव सक्सेना ने कहा कि जगनेर की बंधियों की जल संचय क्षमता को प्रभावित करने वाले कोट बांध सेलूस गेटों की मरम्मत के लिए आगरा प्रशासन को भरतपुर प्रशासन को पत्र लिखना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्य पहाड़ी श्रृंखला से आने वाला भरपूर पानी उप्र के लिए बेहद उपयोगी है, लेकिन यह अव्यवस्थित तरीके से डिस्चार्ज हो जाता है।
फोटोजर्नलिस्ट असलम सलीमी ने कहा कि आगरा की जल संचय संरचनाएँ रखरखाव और प्रबंधन का इंतजार कर रही हैं। अब उनकी दिलचस्पी इन संरचनाओं की तस्वीरें खींचने से ज्यादा उन्हें मजबूत करने वाले प्रयासों को कैमरे में कैद करने में है।
भूगर्भ जल सुधार में उटंगन का महत्व
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने माना कि उटंगन नदी और उससे जुड़े जलस्त्रोत आगरा के गिरते जलस्तर को थामने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि वह सिंचाई विभाग और राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर ड्रोन मैपिंग तथा जल प्रबंधन पर पुनः प्रयास करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मानसून की हर बूंद को लंबे समय तक संचित रखा जाना चाहिए और उसका डिस्चार्ज व्यवस्थित रूप से होना चाहिए।
मुलाकात में सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के अनिल शर्मा, राजीव सक्सेना और असलम सलीमी मौजूद रहे।
-up18News
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025