आगरा: बच्चों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष करा दिया। दबंग पड़ोसी ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष पर वार कर दिया। खून से लथपथ अवस्था में तीन लोगों को आगरा के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका चिकित्सा उपचार हुआ और मेडिकल हुआ। इस घटना में एक की हालत बेहद गंभीर थी जिसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहासुनी बदली खूनी संघर्ष में
पूरा मामला सैंया थाना क्षेत्र के नगला निहाल सिंह का है। मुकेश भगवान सिंह और भूरी सिंह तीनो भाई हैं जिन पर दबंग पड़ोसी देवेंद्र और उनके लड़कों ने हमला कर दिया। बच्चों के पीछे शुरू हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया। घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाने के दौरान पड़ोसी की बच्चे के पैर पर साइकिल चल गई। इस बात को लेकर दबंग पड़ोसी ने बच्चे को बेरहमी से पीट दिया। रोता हुआ बच्चा घर आया तो उसने पूरी घटना बताई। बच्चे को इतनी बेरहमी से क्यों मारा यही कहने के लिए पड़ोसी के पास गए थे। कहासुनी हुई मामला शांत हुआ लेकिन उसके बाद दबंग पड़ोसी ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया।
पड़ोसी द्वारा लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस 3 लोगों को घायल अवस्था में आगरा के जिला अस्पताल में लेकर आई। तीनों ही युवक खून से लथपथ थे। घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर थी। जिसका मेडिकल कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने उस समय हमला बोला जब घर पर अधिकतर लोग नहीं थे केवल बुजुर्ग थे। उन्हें बेरहमी के साथ मारा पीटा गया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025