आगरा (अंकुर अग्रवाल)। मोक्षधाम पर शांति की अपेक्षा की जाती है। गमगीन लोग दुख की घड़ी में किसी तरह का शोरगुल या हंसी-ठहाके सुनना पसंद नहीं करते। ताजगंज मोक्षधाम का माहौल उलट है। दिन में ही जाम छलकते हैं। फूहड़ चुहलबाजियों के साथ गाली-गलौज भरे संवाद होते हैं। दरअसल यहां पुलिस की रोक-टोक न होने से शराबियों का जमघट लगा रहता है। भैरव मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के बाद सेवन शुरू होता है और इन्हें नमकीन, पानी और गिलास जैसे सामान की सप्लाई को खोखे और ठेलें सजी रहती हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोग यदि विरोध करें तो महफिल सजाए बैठे लोग और दुकानदार झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ताजगंज मोक्षधाम में कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। एक व्यक्ति ने चबूतरे पर कमरा बना लिया है। आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर कई खोखे सजा लिए हैं। कुछ लोग यहां ठेल भी लगाते हैं। खोखे पर गिलास, पानी, पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट आदि की बिक्री की जाती है।
वहीं ठेल पर चाट व अन्य खाने-पीने का सामान बेचा जा रहा है। इन ठेल और खोखों के कारण यह स्थान शराबियों का अड्डा बन गया है। शराबियों को आसानी से जरूरी सामान मिल जाता है। सुबह से ही लोग खुलेआम शराब पीते हैं और फिर शोरगुल के साथ ही लड़ाई झगड़ा करते हैं। इससे यहां अंत्येष्टि के लिए आने वालों को परेशानी होती है।
श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रोकने पर ये झगड़ा करते हैं। श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी आते हैं तो वह शराबियों पर ध्यान नहीं देते हैं, सिर्फ ताजमहल की ओर जाने वालों को ही टोकते हैं, क्योंकि यहां से एक रास्ता ताजमहल के लिए जाता है। यहां पुलिस फोर्स की तैनाती रहती है।
- यूपी में शिवसेना शिंदे वार्ड स्तर तक करेगी संगठन का विस्तार, जल्द शुरू होगा सदस्यता अभियान - March 10, 2025
- Agra News: स्वास्थ्य विभाग के मेगा कैम्प में की गई टीबी व एचआइवी की जाँच - March 10, 2025
- गाजियाबाद में तैनात जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान, कैंसर से थे पीड़ित - March 10, 2025