आगरा। आगरा के चर्च रोड स्थित शहर के सबसे बड़े साड़ी शो रूम सुरेशचंद्र दिनेशचंद्र पर स्टेट जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग (एसआईबी) द्वारा सर्वे किया गया।
सर्वे में शोरूम के स्टॉक और लेखा पुस्तकों में क़रीब 1.50 करोड़ रुपये का अंतर पाया गया है, जिस पर विभाग ने 12 लाख रुपये टैक्स की मांग की है।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-वन मारुति शरण चौबे के निर्देशन में यह सर्वे किया गया। जिसमें 45 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। एसआईबी की टीम ने चर्च रोड और फव्वारा स्थित शोरूम और ऑफिस का गहन निरीक्षण किया।
जांच में टीम को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के ज्यादा लेने का दावा, निरस्त फर्मों से खरीद, कैश सेटऑफ में कमी और स्टॉक रजिस्टर और भौतिक सत्यापन में 1.50 करोड़ रुपये का बड़ा अंतर मिला।
सर्वे के बाद विभाग ने फर्म से 12 लाख रुपये टैक्स की मांग की, जिसे फर्म ने जमा करने से मना कर दिया है। टीम ने फर्म के कागजात, स्टॉक रजिस्टर और कंप्यूटर रिकॉर्ड्स को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
स्टेट जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक फर्म ने बीते वर्ष 57 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की थी। सर्वे के दौरान नियमों को लेकर फर्म और जांच टीम के बीच कुछ तकरार भी हुई।
सर्वे में एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर प्रमोद दुबे, बीडी शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर जेपी सिंह, आरएन मिश्रा और असिस्टेंट कमिश्नर कमलेश तिवारी और विनीता श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025