आगरा। बोदला-बिचपुरी मार्ग पर अवधपुरी कालोनी निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे पर उत्पीड़न करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। दंपत्ति ने इस बारे में जिला प्रशासन से शिकायतें करने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी गुहार लगाई है।
डाक विभाग में कार्यरत रहे गोपाल बाबू शर्मा और उनकी पत्नी रागिनी ने वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन होटल में मंगलवार को अपनी व्यथा मीडिया के समक्ष रखी।
गोपाल बाबू शर्मा ने कहा कि हर महीने मकान की 14 हजार रुपये किश्तें भी वे भर रहे हैं लेकिन बेटा मकान को हड़पना चाहता है। फोन पर रोज धमकियां मिलती हैं। मैंने बेटे को कानूनी रूप से बेदखल कर दिया है, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। हमें डर है कि बेटा और बहू कभी भी हमारी हत्या कर सकते हैं। वे बताते हैं कि वर्ष 2022 में बेटे की शादी करने के बाद से ही स्थिति उलट गईं। दो साल पहले जून में हमें धक्के मार कर घर से निकाल दिया गया। हम सिर्फ एक चूल्हा और कुछ कपड़े लेकर घर से निकले। हर अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
रागिनी शर्मा ने कहा, पति की पूरी जमा पूंजी को बेटे ने खत्म कर दिया। पुत्रवधू आए दिन झूठे दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। दो साल से हम किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं और पति की तबियत लगातार बिगड़ रही है। बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त तक शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिला है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025