आगरा। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो ने कुछ देर के लिए पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। मामला आत्महत्या के प्रयास का समझकर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद सच्चाई सामने आई तो सभी ने राहत की सांस ली। घटना आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र की है।
बताया गया कि क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एक साथ कई गोलियां खाते हुए दिखाई दे रही थी। वीडियो के बैकग्राउंड में भावुक गीत चल रहा था, जिससे देखने वालों को गंभीर अनहोनी की आशंका हुई। वीडियो के वायरल होते ही सूचना पुलिस तक पहुंची और आत्महत्या के प्रयास की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल युवती के घर पहुंच गई।
पुलिस ने युवती से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और परामर्श दिया। युवती ने बताया कि उसे बुखार था और उपचार के लिए उसने दवाइयां ली थीं। उसने महज शौकिया तौर पर वीडियो बना लिया था और उसे यह अंदाजा नहीं था कि वीडियो से ऐसा भ्रम फैल सकता है। युवती ने स्पष्ट किया कि उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था और न ही वह किसी मानसिक या पारिवारिक तनाव से गुजर रही है।
पुलिस की काउंसलिंग के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य पाई गई। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। युवती के भाई ने कहा कि बहन से अनजाने में यह गलती हो गई, लेकिन पुलिस ने जिस जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण से मामले को संभाला, वह प्रशंसनीय है।
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें। इस तरह के वीडियो न केवल गलत संदेश देते हैं, बल्कि अनावश्यक घबराहट और संसाधनों की व्यस्तता का कारण भी बनते हैं। किसी भी स्वास्थ्य या भावनात्मक समस्या की स्थिति में परिवारजनों और चिकित्सकों से सीधे संवाद करने की सलाह दी गई है।
- शंकराचार्य का योगी सरकार को ’40 दिन’ का अल्टीमेटम, गाय को घोषित करो ‘राज्यमाता’ नही तो लखनऊ में होगा संत समाज का बड़ा समागम - January 30, 2026
- सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग - January 30, 2026
- ‘डबल इंजन’ ही नहीं डिब्बे भी आपस में टकरा रहे…महोबा विवाद पर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा तंज - January 30, 2026