Agra News: सोमनाथ धाम आगरा पर श्री महंत बालक नाथ जी का गरम जोशी से भव्य स्वागत

स्थानीय समाचार





आगरा: आज दिनांक 25 मार्च को श्री महंत बालकनाथ जी के सोमनाथ धाम शाहगंज पर बालक धाम मंदिर रोहतक मंदिर के पीठश्वर महंत बालक नाथ वर्तमान में विधायक पूर्व सांसद पधारे उनका गर्म जोशी से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया मैं पीर डॉ योगी शंकर नाथ जी ने उनको राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की और शॉल पहनाकर सम्मान सत्कार किया पीर बालक नाथ जी ने नाथ संप्रदाय के बारे में व सनातन के बारे में विचार व्यक्त किये उन्होंने कल होने वाले दरिया नाथ मंदिर में धर्म सभा में सभी भक्तों को पहुंचने के लिए कहा .

इस अवसर पर योगी जहाजनाथ, योगी विश्वनाथ, मनीष नाथ, नमननाथ, हेमंत भोजवानी चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम देवनानी, श्याम भोजवानी, भरत मंगलानी, पंडित विकास जी सुनील करमचंदानी,जयप्रकाश धर्मानी, सुशील नोतनानी, वासुदेव, टीकम लालवानी जगदीश तोरानी, राजकुमार लालवानी, किशन कुमार अल्ली भाई,सुमित विक्की बाबा, घनश्याम मुलानी, जगदीश तोरानी गुलशन मकान,सुरेश,लोकेश, गुलश सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद है




Dr. Bhanu Pratap Singh