Agra News: इंसानियत शर्मसार…कुत्ते पर बर्बरता का वीडियो वायरल, मां-बेटी पर केस दर्ज

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र की प्रहलाद नगर कॉलोनी में पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आने से इलाके में आक्रोश व्याप्त हो गया। आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी ने सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पशु प्रेमियों में नाराजगी फैल गई और मामला तूल पकड़ गया।

वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेकर तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों का आरोप है कि उक्त मां-बेटी पहले भी कॉलोनी में घूमने वाले आवारा कुत्तों के साथ मारपीट करती रही हैं, जिससे कई बार कुत्तों को गंभीर चोटें आई हैं। इस बार पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाने के कारण मामला उजागर हो गया।

पुलिस ने पशु प्रेमियों की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी मां-बेटी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद पशु प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि पशुओं के प्रति क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh