आगरा: शहर में विगत दिवस हुई अनोखी शादी में वर-वधू ने अग्नि के स्थान पर भारत माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। फेरों में सात की जगह आठ वचन लिए गए। आठवां वचन देश और धर्म की रक्षा का लिया गया। शादी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यहां आवास विकास कालोनी निवासी डॉ. नरेंद्र सिंह अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी डॉक्टर खुशबू की शादी फतेहाबाद रोड स्थित डी ग्राउंड मरकस में फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह से हुई। रविंद्र भी आगरा शास्त्रीपुरम निवासी हैं। दोनों की शादी में फेरे की रस्म सबके लिए आकर्षण का केंद्र रही। शादी में अग्नि की जगह भारत माता की तस्वीर के चारों तरफ फेरे लिए गए। इसके अलावा उन्होंने सात की जगह आठ वचन लिए।
आठवें वचन में कहा गया कि हे सर्व शक्तिमान परमेश्वर, हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुमको सादर प्रणाम करते हैं। इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमें इस कार्य को पूरा करने को आशीर्वाद दें। हमें ऐसी अजेय शक्ति दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत न सके। हमारी विनयशीलता के आगे सारा विश्व नतमस्तक हो। इस मार्ग को हमने स्वयं चुना है। इसे सुगम कर कांटों रहित करना।
गौरतलब है कि शादी के लिए छपवाए गए कार्ड में भी सात की जगह आठ वचन लेने की बात लिखी गई थी और आठवां वचन भी लिखा गया था।
- आगरा के शाहगंज में हादसा: मकान की आरसीसी सीढ़ियां गिरीं, मां-बेटे समेत तीन घायल, दो की हालत गंभीर - October 26, 2025
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025