आगरा। अछनेरा के सरकारी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बनकर सोशल मीडिया रील बनाने वाले युवक की हरकत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सांधन गांव निवासी साजिद ठाकुर नाम का यह युवक लंबे समय से अस्पताल में आता-जाता रहा और मौके का फायदा उठाकर खुद को डॉक्टर बताकर वीडियो बनाने लगा।
साजिद की फेसबुक आईडी पर कई वीडियो मौजूद हैं। एक वीडियो में वह अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा दिख रहा है। इस काम में उसके साथ राजा नाम का एक और युवक भी शामिल था। दोनों पहले यहां चिकित्सकीय प्रशिक्षण कर चुके थे, लेकिन प्रशिक्षण खत्म होने के बाद भी मनमर्जी से अस्पताल परिसर में आते-जाते रहे।
पुलिस ने साजिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है। वहीं, सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
इसी बीच साजिद की फेसबुक आईडी से एक और विवादित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पिस्टल जैसे हथियार के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो पर लिखा है- बदमाशों का क्षेत्र यूपी 80 आगरा। इस वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
जांच एजेंसियां अब साजिद के सोशल मीडिया नेटवर्क और उसके आपराधिक कनेक्शन की भी छानबीन कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों ही मामले को लेकर अलर्ट हो गए हैं।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025