Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका

स्थानीय समाचार

आगरा, 25 अक्टूबर 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में आज प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ने छात्रवृत्ति पोर्टल से जुड़ी प्रगति की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद के 517 शैक्षणिक संस्थान पोर्टल पर मास्टर डाटा में शामिल किए गए हैं। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को शत-प्रतिशत संस्थानों को पोर्टल पर शामिल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूर्वदशम (कक्षा 9-10) हेतु 32,534 आवेदन, दशमोत्तर (कक्षा 11-12) में 31,096 आवेदन तथा पोस्ट मैट्रिक (संस्थान स्तर) पर 51,498 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रमुख सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 नवम्बर 2025 तक सभी आवेदनों का सत्यापन एवं अग्रसारण कार्य पूर्ण किया जाए।

बैठक में यह भी बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत

कक्षा 9-10 के 20,377 छात्रों को ₹411.27 लाख,

कक्षा 11-12 के 23,864 छात्रों को ₹705.79 लाख,

और अन्य उच्च कक्षाओं के 58,511 छात्रों को ₹7556.28 लाख की धनराशि अंतरित की गई।

प्रमुख सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष अवसर दिया जा रहा है जो पिछले वर्ष किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे। अब 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक पोर्टल पुनः खोला जाएगा, जिससे दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) वर्ग के छात्र पुनः रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकेंगे। यह अवसर सभी श्रेणियों — सामान्य, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगा।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि इस जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में किया जाए ताकि अधिकतम छात्र इस अवसर का लाभ उठा सकें और कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।

बैठक में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय मिश्रा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश, उप निदेशक पिछड़ा वर्ग शैलेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी विश्वविद्यालय डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डीआईओएस चन्द्रशेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजयलक्ष्मी मौर्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीलिमा सहित विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh