Agra News: पुलिस ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, पलक छपकते ही उड़ा लेता था बाइक

Crime





आगरा। अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आगरा की बसई अरेला पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक मामले में एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना बसई अरेला क्षेत्र के मानिकपुरा नहर पुलिया के पास पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक श्यामवीर पुत्र हंसराज निवासी गांव झोरियन पिनाहट को चोरी की पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया। यह बाइक हाल ही में डौकी क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पहले ही दर्ज हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे भी न्यायालय में पेश किया।

थाना बसई अरेला पुलिस ने ही दो दो दिन पहले क्षेत्र के महापुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। तलाशी में उसके पास से अवैध देसी पिस्टल और स्विफ्ट कार बरामद की गई थी।




Dr. Bhanu Pratap Singh