आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सुताहरी में स्थित केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज में रविवार देर रात अराजक तत्वों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए बुलडोजर मंगवाकर कॉलेज की बाउंड्री वॉल ध्वस्त कर दी। पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र सिंह ने थाना बसई अरेला में नामजद तहरीर देकर बताया कि यह बाउंड्री वॉल न्यायालय के स्पष्ट आदेश के अनुपालन में पिछले वर्ष बनवाई गई थी। इसके बावजूद आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से दीवार गिरा दी।
प्रबंधक का आरोप है कि, जब कॉलेज के चौकीदार सुरेंद्र सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। इसके बाद आरोपी कॉलेज कार्यालय तक पहुंचे, जहां ताले तोड़कर महत्वपूर्ण अभिलेख फाड़ दिए गए। आरोप है कि कार्यालय की अलमारी में रखी छात्रों की फीस के लगभग सात हजार रुपये भी वे अपने साथ ले गए।
घटना के बाद कॉलेज स्टाफ और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। तहरीर में शैलेन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, जितेंद्र पुत्र राममूर्ति, राजवीर पुत्र रघुवर सिंह, उदयवीर पुत्र महेंद्र सिंह (निवासी पुरा गंगाराम), गजेन्द्र पुत्र श्रीराम (निवासी पुरा जवाहर) सहित अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। प्रबंधक ने आशंका जताई है कि यह पूरी वारदात पूर्व नियोजित है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना बसई अरेला पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025