आगरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक युवक ताजमहल के अंदर ही जन्मदिन सेलिब्रेट करता हुआ दिखाई दे रहा है वह के काट रहा है और एक युवती उसका फोटो खींच रही है। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा सवाल है कि केक का डिब्बा चेकिंग के बाद भी रॉयल गेट तक कैसे पहुंच गया। अब पुरातत्व विभाग इसकी जांच करा रहा है।
ताजमहल पर केक काटने के वीडियो में युवक रॉयल गेट के सामने बेंच पर बैठकर केक काटने की तैयारी करता नजर आ रहा है। दूसरा युवक मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। इसके बाद युवक केक काटकर अपने साथियों के साथ जन्मदिन मना रहा है। बेंच के पास ही केक का डिब्बा भी पड़ा हुआ है। हालांकि वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है।
इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल का कहना है कि इसकी जांच कराई जा रही है। अगर वीडियो कई माह पुराना भी है तो केक अंदर तक कैसे पहुंचा।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025