आगरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक युवक ताजमहल के अंदर ही जन्मदिन सेलिब्रेट करता हुआ दिखाई दे रहा है वह के काट रहा है और एक युवती उसका फोटो खींच रही है। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा सवाल है कि केक का डिब्बा चेकिंग के बाद भी रॉयल गेट तक कैसे पहुंच गया। अब पुरातत्व विभाग इसकी जांच करा रहा है।
ताजमहल पर केक काटने के वीडियो में युवक रॉयल गेट के सामने बेंच पर बैठकर केक काटने की तैयारी करता नजर आ रहा है। दूसरा युवक मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है। इसके बाद युवक केक काटकर अपने साथियों के साथ जन्मदिन मना रहा है। बेंच के पास ही केक का डिब्बा भी पड़ा हुआ है। हालांकि वीडियो कई दिन पुराना बताया जा रहा है।
इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल का कहना है कि इसकी जांच कराई जा रही है। अगर वीडियो कई माह पुराना भी है तो केक अंदर तक कैसे पहुंचा।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026