आगरा। शहर के प्रमुख पालीवाल पार्क में रविवार सुबह उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि पार्क में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशबीन बनकर जुट गए। नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों को इस स्थिति से असहजता का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भले ही झगड़ा कर रहे युवकों के चेहरे नहीं दिखते, लेकिन पार्क के भीतर मची भगदड़ और तनावपूर्ण माहौल को साफ महसूस किया जा सकता है। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते और शोरगुल करते नजर आ रहे हैं।
पार्क में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेंद्र बघेल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नियमित वॉकर्स के लिए परेशानी का कारण बनती हैं। लोकस्वर संस्था के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने भी इस स्थिति को ‘संवेदनशील’ बताते हुए चिंता जताई। उन्होंने कहा कि युवाओं की अशालीन हरकतें सार्वजनिक जगहों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। ईको क्लब के संचालक प्रदीप खंडेलवाल कहते हैं कि पार्क में लोग सुकून लेने के लिए आते हैं, वहां इस तरह की घटनाएं लोगों को परेशान करती हैं।
गर्मियों में पालीवाल पार्क में इस तरह के विवाद कोई नई बात नहीं हैं। अक्सर प्रेमी-प्रेमिका की मौजूदगी और फिर लड़की के परिवारीजनों की एंट्री से भी पार्क ही संघर्ष का मैदान बन जाता है। कई बार तो यह टकराव हाथापाई और पुलिस बुलाने की नौबत तक पहुंच जाता है।
सुबह और शाम के समय पार्क में शोहदे किस्म के लड़के भी देखे जाते हैं, जो खासतौर से अकेली लड़कियों या महिला वॉकर्स को निशाना बनाकर अशोभनीय व्यवहार करते हैं। यह स्थिति महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है और प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्ती से कदम उठाने की जरूरत है।
पालीवाल पार्क जैसे सार्वजनिक स्थल पर ऐसी घटनाएं न केवल माहौल बिगाड़ती हैं, बल्कि शहर की छवि को भी प्रभावित करती हैं। स्थानीय समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों की मांग है कि पार्क में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और सुबह-शाम नियमित पुलिस गश्त कराई जाए।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026