Agra News: आरटीओ कार्यालय के सामने पलटा अनियंत्रित हाइड्रा, चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब आरटीओ कार्यालय के ठीक सामने काम के दौरान एक हाइड्रा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में हाइड्रा की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक चीख-पुकार का माहौल बना रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हाइड्रा से कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के वक्त एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घायल को उपचार के लिए भिजवाया और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि हाइड्रा किस कार्य में लगी थी और हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से।

हादसे के बाद कुछ समय के लिए ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में यातायात और कामकाज प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने भारी मशीनों के संचालन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा नियमों का सही ढंग से पालन नहीं किया जाता, जिसके चलते इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh