आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा फर्जी बैनामा कराये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौका मुआयना किया गया। उनके निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, फर्जी डॉक्यूमेंट्स के माध्यम से फर्जी बैनामा कराता था।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में थाना सदर पुलिस द्वारा संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई तथा धोखाधड़ी के प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र कैलाशी, निवासी गुम्मट, तख्त पहलवान देवरी रोड, आकाश पुत्र प्रदीप निवासी गुम्मट तख्त पहलवान, ज्वाला सिंह पुत्र मानिक चन्द्र निवासी कौलक्खा तथा कपूर चन्द्र पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी शारदा विहार बोदला को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप बरामद हुआ।
इसके अतिरिक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त केतन सिंह निवासी गुम्मट देवरी रोड तथा शिवा पुत्र कपूर चन्द्र निवासी गुम्मट देवरी रोड की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा तलाश की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है तथा प्रकरण में संलिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में बड़ा ड्रामा: दीप्ति का बलिदान बना दर्द की वजह, कादंबरी की साजिश से मचेगा हंगामा! - October 29, 2025