आगरा: शहर में मंगलवार को एक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जब मृतक के परिजनों और समर्थकों ने नगर निगम के बाहर एमजी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा शव हटाने की कोशिश पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
विगत एक जून को हुए एक सड़क हादसे में सूरसदन के पास एक वाहन की चपेट में आने से गिहारन बस्ती (वजीरपुरा) के युवक की मौत हो गई थी जबकि साजन घायल हो गया था। आज इसी युवक की मौत हो गई थी। घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और समर्थक शव लेकर नगर निगम के बाहर पहुंचे और एमजी रोड पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। जब पुलिस ने शव को हटाने का प्रयास किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज होते ही भीड़ भाग गई और पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिससे आहत परिजनों ने शव के साथ जाम लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया है।
घटना के बाद एमजी रोड और नगर निगम के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025