आगरा: शहर में मंगलवार को एक सड़क हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, जब मृतक के परिजनों और समर्थकों ने नगर निगम के बाहर एमजी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा शव हटाने की कोशिश पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
विगत एक जून को हुए एक सड़क हादसे में सूरसदन के पास एक वाहन की चपेट में आने से गिहारन बस्ती (वजीरपुरा) के युवक की मौत हो गई थी जबकि साजन घायल हो गया था। आज इसी युवक की मौत हो गई थी। घायल युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और समर्थक शव लेकर नगर निगम के बाहर पहुंचे और एमजी रोड पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। जब पुलिस ने शव को हटाने का प्रयास किया तो भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज होते ही भीड़ भाग गई और पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिससे आहत परिजनों ने शव के साथ जाम लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवा दिया है।
घटना के बाद एमजी रोड और नगर निगम के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
- बिहार की बेटी को न्याय कब? तेज प्रताप यादव ने लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र, स्नेहा सिंह हत्याकांड में खोला मोर्चा - January 21, 2026
- आगरा में गूंजेगा साइरन: 23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगी ‘ब्लैक आउट’ मॉक ड्रिल, हवाई हमले से बचाव का होगा अभ्यास - January 21, 2026
- आगरा-अलीगढ़ मंडल की स्वास्थ्य सेवाओं पर मिशन निदेशक सख्त, लापरवाह अधिकारियों को वेतन रोकने की चेतावनी - January 21, 2026