आगरा: दुकान के बाहर बेंच पर बैठे बुजुर्ग को अनियंत्रित लोडिंग टैम्पो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग के काफी चोटें आई। परिजनों द्वारा उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैम्पो और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बेटे की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना ट्रांसयमुना के चंद्र नगर निवासी ब्रजकिशोर गौड़ शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपनी पंचर बनाने वाली दुकान के बाहर बेंच डालकर बैठे हुए थे। उसी समय तेज गति से आ रहे टैम्पो ने अनियंत्रित होकर उनके टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा। बुजुर्ग टैम्पो के नीचे फस गए। आसपास के लोगो ने उन्हें टैम्पो के नीचे से निकाला और आनन-फानन में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग के सिर और छाती में चोटें आई हैं।
घायल बुजुर्ग के बेटे ने डायल 112 पर घटना को सूचना दी। पुलिस ने टैम्पो को सीज कर दिया। बुजुर्ग ब्रजकिशोर के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने टैम्पो चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025