आगरा: फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करें उन्हें उलझाएं नहीं। वे विधानसभा फतेहपुर सीकरी के गांधी स्मारक इंटर कालेज, जैंगारा परिसर में आयोजित सांसद जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे। जन चौपाल में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने भी भागीदारी निभाई।
जन चौपाल में राजस्व विभाग की आई अधिक समस्याओं को लेकर सांसद चाहर ने शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार को दी और कहा कि सात दिनों के अंदर शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बुलाकर संबंधित विभाग की मदद से शिकायतों का समाधान कराया जाए। शिकायतकर्ताओं से वह स्वयं फीडबैक लेंगे।
चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस चौपाल का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कराएं और यदि उनके पास अभी प्रपत्र नहीं है तो उनके परिवारिजनों के माध्यम से मंगवाकर लाभान्वित किया जाए।
जन चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत आज ही बने 54 लाभार्थियों, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रपत्र वितरित किए गए। आधार कार्ड संशोधन के लिए लगाए गए स्टॉल पर भारी संख्या में आधार कार्ड संशोधन किए गए।
चौपाल में उप जिलाधिकारी किरावली, उप निदेशक कृषि, तहसीलदार किरावली, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश चाहर, गुड्डू चाहर, गोविंद शर्मा प्रधान, राजू प्रधान, नेत्रपाल रावत, चेतन चाहर, अभिषेक चाहर, ओमवीर सिंह, संजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- Agra News: प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के शिविर का समापन, सेवाधारियों को प्रवीण तोगड़िया ने किया सम्मानित - February 22, 2025
- महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव की 5वीं पीढ़ी के वंशज अरुण राव नेवालकर का 80 वर्ष की आयु में निधन - February 22, 2025
- Sakhiya Skin Clinic Introduces Apollo Duet for Advanced Skin Rejuvenation - February 22, 2025