आगरा। बीते बुधवार को हुए नर्सिंग छात्रा सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्सिंग छात्रा शिप्रा एक डॉक्टर युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। डॉक्टर युवक का शिप्रा के घर और गांव में आना-जाना था। लेकिन डॉक्टर युवक की एक साल पहले शादी हो चुकी थी। शिप्रा डॉक्टर को पत्नी से तलाक लेने का दवाब बनाती थी। जिसकी वजह से दोनों में कई-कई दिनों तक झगड़ा होता था। इन्हीं सब से परेशान होकर शिप्रा डिप्रेशन में रहने लगी थी।
सुसाइड से एक दिन पहले भी दोनों की लड़ाई हुई थी। सुसाइड करने से पहले शिप्रा ने अपने घरवालों को फोन करके कहा था कि अब मैं मर रही हूं। इसके बाद शिप्रा ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। शिप्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फिलहाल पुलिस लव एंगल समेत बाकी पहलूओं पर भी जांच कर रही है।
बुधवार को औरेया के अजीतमल की रहने वाली शिप्रा गौतम आईआईएमटी में नर्सिंग कर रही थी। सुसाइड मामले में शिप्रा के रिश्तेदार शैलेष गौतम का कहना है कि एक युवक पिछले कई दिनों से शिप्रा को परेशान कर रहा था। युवक मेडिकल फील्ड का है। कई बार उसके कमरे पर आकर उसके साथ मारपीट करता था।
जिस घर में शिप्रा किराए पर रह रही थी, उसी घर में कई और युवतियां भी रहती हैं। उन्होंने भी पुलिस को बताया कि शिप्रा किसी युवक से बात करती थी। वो युवक उससे मिलने उसके कमरे में भी आया करता था। शिप्रा पिछले एक महीने से तनाव में थी।
छात्रा के परिजनों ने भी युवक डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर युवक उनकी बेटी को परेशान करता था। नर्सिंग छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल में भी एक युवक का नाम सामने आया है।
शादीशुदा डॉक्टर के साथ रिलेशन में थी शिप्रा
आसपास के लोगों ने बताया कि वो एक युवक के साथ रिलेशन में थी। युवक एटा का रहने वाला है और आगरा में डॉक्टर है। एक साल पहले युवक की शादी हो गई थी। शिप्रा डॉक्टर से पत्नी को तलाक लेने का दबाव बनाती थी। ये सिलसिला युवक की शादी के पहले से चल रहा था। जिसकी वजह से करीबन एक साल से दोनों में लड़ाई और बहस होती रहती थी। युवक शिप्रा के घरवालों से भी मिल चुका है। कई बार उसके गांव भी जा चुका है। शिप्रा युवक को अपना भाई बताती थी। युवक शिप्रा को अपनी भतीजी के रूप में लोगों से मिलाता था।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025